Searching...
Sunday 2 June 2013

गे सेक्‍स से मोहभंग करने वाले APP पर मचा बवाल


समलैंगिकता कोई समस्या नहीं है, यह सेक्स ओरिएंटेशन है. हालांकि समाज का एक बड़ा तबका इसे समस्या के तौर पर देखता है. सेटिंग कैप्टिव्स फ्री (Setting Captives Free) नाम की एक संस्था है, जो समलैंगिकों के सेक्स ओरिएंटेशन को सामान्य जीवन धारा से जोड़ने के लिए एक ऐप बनाई है. इस ऐप में क्रिश्चियन धर्म, बाइबल और ईसा मसीह के प्रवचनों का संकलन है, जो समलैंगिकों को 'सही रास्ते' पर लाने के लिए प्रेरित करता है|

गूगल प्ले पर यह ऐप मार्च से ही उपलब्ध है. इस ऐप में समलैंगिकों के अलावा जुआ, सेक्सुअल अब्यूज, सेक्सुअल प्यूरिटी आदि के लिए भी अलग से अध्याय है, जिसका नाम है - डोर ऑफ़ होप (Door of Hope). सेटिंग कैप्टिव्स फ्री के प्रेसिडेंट माइक क्लेवलैंड ने डोर ऑफ़ होप चैप्टर में यह बताने की कोशिश की है कि कोई भी होमो-सेक्सुअल पैदा नहीं होता, न ही यह किसी प्रकार का जेनेटिक रोग है. होमो-सेक्सुअलिटी को जीजस के बताए रास्ते से दूर किया जा सकता है. अगर आप ऐसा करने में सक्षम हो जाते हैं तो आप सेक्सुअल तौर पर शुद्ध हो जाएंगे और आपमें किसी भी तरह का पश्चाताप भी नहीं रहेगा|

इस ऐप के पांचवें अध्याय में बड़े ही धार्मिक अंदाज में बताया गया है कि किस तरह भगवान (जीजस) ने होमो-सेक्सुअलिटी को एक रोग, एक शैतानी क्रिया बताया है, न कि जीने की कोई अलग शैली. अध्याय में डर/भय को भी शामिल किया गया है कि होमो-सेक्सुअल लोग अगर इसके दुष्परिणाम को समझ नहीं पाए हैं, तो उन्हें उस दिन का इंतजार करना चाहिए जब खुद भगवान इस कुकर्म को देख सजा देंगे. इसलिए बाइबल के सिद्धांतों पर चलो और होमो-सेक्सुअलिटी का त्याग करो|

इस ऐप के खिलाफ AllOut.org ने एक याचिका पब्लिश की है, जिसपर 60000 से ज्यादा लोगों ने अपना हस्ताक्षर किया है. यह याचिका इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के आइट्यून्स स्टोर से हटाने के लिए पब्लिश किया गया है. एप्पल ने इस ऐप को अपने स्टोर से हटा दिया है. हालांकि गूगल स्टोर पर यह ऐप अभी भी लिस्टेड है. याचिका में समलैंगिकों (गे/लेस्बियन/बाई-सेक्सुअल/ट्रांस-सेक्सुअल) को उनके इच्छानुसार जीवन जीने के लिए स्वतंत्र होने के अधिकारों की बात की गई है|

सेटिंग कैप्टिव्स फ्री (Setting Captives Free) ने मीडिया को सफाई देते हुआ बताया कि उनके ऐप का उद्देश्य समलैंगिकता को बीमारी बताना नहीं है, बल्कि उन समलैंगिकों से एक अपील है, जो अपने जीवन से खुश नहीं हैं. ऐप के जरिये यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि एक अलग जीवन दर्शन भी है, जिसका नाम है - जीजस.


0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!