Searching...
Wednesday 22 January 2014

केजरीवाल का धरना खत्म कराने के तरीके पर राहुल नाराज







नई दिल्ली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का धरना खत्म करने की कथित बदहवास कोशिशों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी काफी नाराज हैं। टीवी चैनल एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

चैनल के मुताबिक राहुल का कहना यह है कि जब केजरीवाल के धरने को कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा था और वह खुद अपने जाल में फंसते दिख रहे थे, तब आखिर उन्हें अपना चेहरा बचाने का मौका क्यों दिया गया।

कहा जा रहा है कि राहुल की विशेष नाराजगी इस बात को लेकर है कि इतने अहम मसले पर किसी ने न तो उनसे, न पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से और न ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राय-मशविरा करने की जरूरत नहीं महसूस की। उनका यह भी कहना है कि कुछ दिन में आम आदमी पार्टी की हकीकत लोगों के सामने आ जाती है। खबर है कि राहुल ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर हुई कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में अपनी नाराजगी स्पष्ट कर दी। 

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलिसवालों के निलंबन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। जिसके बाद दो पुलिस अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया और पार्टी ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।



0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!